भारी बारिश से यूपी व उत्तराखंड के इन जिलों में स्कूल बंद, रेड अलर्ट जारी

भारी बारिश के कारण यूपी व उत्तराखंड के कई जिलों में स्कूल बंद व आंगनबाड़ी केंद्र बंद हैं। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Updated : 4 July 2024, 9:53 AM IST
google-preferred

लखनऊ: भारी बारिश के कारण यूपी व उत्तराखंड के कई जिलों में स्कूल बंद कर दिये गये हैं। उत्तराखंड में बीती 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। यहां 4 से 6 जुलाई तक उत्तराखंड के सभी जिलों खासकर कुमायूं मंडल में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। 

डाइनामाइट संवाददाता के मुताबिक नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर व बागेश्वर जिले के अधिकारियों ने कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं। पौड़ी जिले में भी भारी बारिश का अलर्ट है, जिसको लेकर यहां भी 12वीं तक के स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद कर दिये गये हैं।

यूपी के इन जिलों में स्कूल बंद
बारिश के कारण यूपी के तीन जिलों में अगले तीन दिन तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। लखीमपुर व सीतापुर में स्कूल 4 जुलाई को बंद रहेंगे। प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर कहा कि कक्षाएं नहीं चलेंगी, लेकिन शिक्षक और कर्मचारी स्कूलों में मौजूद रहेंगे। गोरखपुर व आजमगढ़ में सरकारी व गैर सरकारी स्कूल आठवीं कक्षा तक बंद रहेंगे। 
 

Published : 
  • 4 July 2024, 9:53 AM IST

Advertisement
Advertisement