टेढ़ी ग्राम पंचायत में 31 लाख रुपये के घोटाले का पर्दाफाश, पूर्व प्रधान की संपत्ति से होगी नीलाम

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के टेढ़ी ग्राम पंचायत में 261 शौचालय निर्माण हेतु आवंटित 31, 32, 000 रुपये की सरकारी धनराशि के गबन का गंभीर मामला सामने आया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये खास रिपोर्ट

डीएम कार्यालय
डीएम कार्यालय


महराजगंज: जनपद के टेढ़ी ग्राम पंचायत में 261 शौचालय निर्माण के लिये आवंटित 31, 32, 000 रुपये की सरकारी धनराशि के गबन का गंभीर मामला सामने आया है। जिला प्रशासन की गहन जांच में पाया गया कि इस राशि का गबन तत्कालीन ग्राम प्रधान कुसमावती देवी और तीन सरकारी अधिकारियों द्वारा किया गया।

प्रशासन ने अब धन की वसूली के लिए कड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व प्रधान की संपत्ति नीलाम करने का निर्णय लिया है।

जानें पूरा मामला 
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी के पत्रांक संख्या 2842/पंचायत/शि०/ वसूली/2021-22 दिनांक 1 नवंबर 2021 के अनुसार, उत्तर प्रदेश राज्य अधिनियम की धारा 27 के तहत की गई जांच में ग्राम पंचायत टेढ़ी में शौचालय निर्माण के लिए आवंटित 31 लाख रुपये का बड़ा हिस्सा कथित रूप से गबन किया गया। इस घोटाले में तत्कालीन ग्राम प्रधान कुसमावती देवी, ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश राय और ग्राम विकास अधिकारी मिलिंद चौधरी एवं विवेकानंद राय दोषी पाए गए हैं।

यह भी पढ़ें | चौक थाने पहुंचे एसपी-डीएम, इन मामलों का किया निस्तारण

पूर्व ग्राम प्रधान कुसमावती देवी पर 15,66,000 रुपये का तो ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश राय पर 5,22,000 रुपये, ग्राम विकास अधिकारी मिलिंद चौधरी पर 5,20,000 रुपये और विवेकानंद राय पर 5,22,000 रुपये की जिम्मेदारी तय की गई है।

20 नवंबर को होगी नीलामी 
जिला प्रशासन ने धनराशि की वसूली के लिए पूर्व ग्राम प्रधान कुसमावती देवी की ग्राम टेढ़ी स्थित जमीन (गाटा संख्या 656/0.069 हेक्टेयर) को कुर्क कर लिया है। आदेश के अनुसार, इस संपत्ति की नीलामी 20 नवंबर 2024 को की जाएगी। इस निर्णय से संबंधित सभी पक्षों को सूचना जारी कर दी गई है। 
सराहना 

शासकीय धनराशि के दुरुपयोग का यह मामला क्षेत्र में गंभीर चर्चा का विषय बना हुआ है। जनता में प्रशासनिक कार्यशैली और सरकारी धन की हेराफेरी के प्रति रोष देखा जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा इस मामले में उठाए गए कड़े कदम को लेकर सराहना भी हो रही है, जिससे इस मामले में दोषियों को कड़ा संदेश मिले।

यह भी पढ़ें | घुघली में अनियंत्रित होकर गिरी स्कूटी, युवक-युवती घायल

जिला प्रशासन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई से पीछे नहीं हटा जाएगा। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई आगे के मामलों में नजीर बनेगी।










संबंधित समाचार