बिना कार्ड एटीएम से निकाल सकेंगे रुपये, SBI ने शुरू की नई सेवा

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने नई सेवा शुरू की है। अब आपको एटीएम से रकम निकालने के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी। आप मोबाइल से ही रकम निकाल सकेंगे।

Updated : 15 March 2019, 6:08 PM IST
google-preferred

नई दिल्‍ली: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों के लिए नई सुविधा शुरू की है। एसबीआई से जुड़े लोग अब कार्ड का इस्तेमाल किए बिना एटीएम से रुपये निकाल सकेंगे। इसे योनो कैश (YONO cash) का नाम दिया गया है। यह सुविधा देशभर में 16,500 एटीएम पर मिलेगी।

एसबीआई ने एटीएम कार्ड से धोखाधड़ी रोकने के लिए यह कदम उठाया है। इस सुविधा के लिए सबसे पहले अपने खाते में इंटरनेट बैंकिंग सुविधा को शुरू करवाना होगा। इसके बाद योनो एप्‍लीकेशन डाउनलोड करना होगा और 6 अंकों वाला पिन बनाना होगा। 

इसके बाद एप्‍लीकेशन के योनो कैश पर क्लिक करने के बाद धनराशि भरकर ओके कर देना होगा। मोबाइल पर एक रिफ्रेंस नंबर आ जाएगा। इसे एटीएम स्क्रीन पर प्रदर्शित योनो में धनराशि सहित भरना होगा। इसके बाद योनो एप का पिन डालना होगा। इस तरह से बिना कार्ड से ही रुपये निकाले जा सकते हैं। हालांकि अभी यह सुविधा कुछ शहरों के कुछ एटीएम में ही उपलब्ध है।

Published : 
  • 15 March 2019, 6:08 PM IST

Related News

No related posts found.