सवाई माधोपुर: लावारिस मिली दो किशोरियों को आरपीएफ ने चाइल्ड लाइन को सौंपा

डीएन ब्यूरो

राजस्थान में सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर लावारिस हालत में बैठी मिली दो किशोरियों को रेलवे पुलिस ने चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन
सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन


कोटा: राजस्थान में सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर लावारिस हालत में बैठी मिली दो किशोरियों को रेलवे पुलिस ने चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कोटा मंडल के सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि कोटा में मण्डल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष से सवाई माधोपुर स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर दो किशोरियों के बैठे होने की सूचना मिलने के बाद रेल सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक जयप्रकाश बघेल,महिला प्रधान आरक्षक मधु महेश्वरी ने उनसे पूछताछ की।

दोनों लड़कियों ने बताया कि वे 21 मई को बारां जिले के अटरू बाजार में समय लगभग दोपहर ढाई बजे सामान लेने आई थी तो तीन अन्जान व्यक्तियों ने वैन जैसी कार में बैठा लिया। उन्होंने दोनों को बेहोश कर दिया। जब होश आया तो उन्होनें अपने आप को सवाई माधोपुर में बजरिया में मन्दिर के पास सोया हुआ पाया, जहां से वे दोनों रेलवे स्टेशन सवाई माधोपुर आ गई।










संबंधित समाचार