Satyendar Jain: सीबीआई की विशेष अदालत ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत अर्जी खारिज की

डीएन ब्यूरो

मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका को सीबीआई की विशेष अदालत ने खारिज कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सत्येंद्र जैन, स्वास्थ्य मंत्री, दिल्ली  (फाइल फोटो)
सत्येंद्र जैन, स्वास्थ्य मंत्री, दिल्ली (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ती हुई लग रही है। सत्येंद्र जैन को सीबीआई की विशेष अदालत से भी शनिवार को कोई राहत नहीं मिली।

राजधानी दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में ED की टीम ने गिरफ्तार किया है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2017 में दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस के सिलसिले में जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया था। जैन 13 दिनों तक ईडी की रिमांड में रहे। इसके बाद अदालत ने 13 जून को उन्हें न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया था। जैन अभी न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं।










संबंधित समाचार