Satyapal Malik: सीबीआई की छापेमारी पर सत्यपाल मलिक का बड़ा बयान, जानिये क्या बोले पूर्व गवर्नर

पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक के घर और दफ्तर सीबीआई द्वारा छापेमारी की गई। इस मामले पर अब सत्यपाल मलिक का बड़ा बयान सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 February 2024, 1:14 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर, गोवा और मेघालय के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) के घर और दफ्तर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा गुरूवार को छापेमारी की गई। सीबीआई ने दिल्ली से जम्मू-कश्मीर तक छापा मारा। यह छापेमारी जम्मू-कश्मीर कीरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट मामले में कथित भ्रष्टाचार के मामले में की गई। इस मामले पर अब सत्यपाल मलिक का बड़ा बयान सामने आया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सीबीआई द्वारा की गई छापेमारी को लेकर सत्यपाल मलिक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट की है। इस छापेमारी को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार (Central government) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वह किसान के बेटे हैं और छापेमारी से डरेंगे नहीं। मलिक ने कहा कि “तानाशाह सरकारी एजेंसियों का ग़लत दुरुपयोग करके मुझे डराने की कोशिश कर रहा है।“

यह भी पढ़ें: पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक के घर और दफ्तर CBI की छापेमारी, दिल्ली से कश्मीर तक रेड 

मलिका ने एक्स पर लिखा “मैंने भ्रष्टाचार में शामिल जिन व्यक्तियों की शिकायत की थी की उन व्यक्तियों की जांच ना करके मेरे आवास पर CBI द्वारा छापेमारी की गई है।“

यह भी पढ़ें: सत्यपाल मलिक का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- सैनिकों की लाशों पर लड़ा गया 2019 का लोकसभा चुनाव

मलिक आगे लिखते हैं कि “मेरे पास 4-5 कुर्ते पायजामे के सिवा कुछ नहीं मिलेगा। तानाशाह सरकारी एजेंसियों का ग़लत दुरुपयोग करके मुझे डराने की कोशिश कर रहा है।“

सोशल मीडिया पर उन्होंने खुद को किसान का बेटा बताते हुए कहा कि मैं किसान का बेटा हूं, ना में डरूंगा, ना झुकूंगा।“

Published : 
  • 22 February 2024, 1:14 PM IST

Advertisement
Advertisement