Monkeypox: इस देश में सामने आया मंकीपॉक्स का पहला मामला, यहां समझिये इस वायरल बीमारी को

देश के स्वास्थ्य मंत्री मारिया बेगोना यारज़ा सैज़ ने शनिवार को यह जानकारी दी पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 June 2022, 12:45 PM IST
google-preferred

सैंटियागो: चिली में मंकीपॉक्स का पहला मामला दर्ज किया गया है। देश के स्वास्थ्य मंत्री मारिया बेगोना यारज़ा सैज़ ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा,“आज हमने चिली में मंकीपॉक्स के पहले मामले की पुष्टि की है। यह एक युवक है जो यूरोप से संदिग्ध लक्षणों के साथ आया है।”उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई गंभीर महामारी का खतरा नहीं है क्योंकि मरीज को अलग-थलग कर दिया गया है।

गौरतलब है कि मंकीपॉक्स एक दुर्लभ वायरल बीमारी है जो आमतौर पर जंगली जानवरों से लोगों में फैलती है और कुछ अफ्रीकी देशों में यह स्थानीय मामला है। रोग शरीर के तरल पदार्थ, श्वसन बूंदों और अन्य दूषित पदार्थों के माध्यम से प्रेषित किया जा सकता है।

बीमारी के परिणामस्वरूप आमतौर पर बुखार, दाने और सूजन होते हैं।  (वार्ता)

No related posts found.