संत कबीर नगर: ग्रामीणों के बिना ही हो रही है, ग्राम सभा ऑडिट बैठक

सरकार गांव में कराए गए विकास कार्यों की जांच के लिए हर गांव में सोशल ऑडिट करवा कर ग्रामीणों के समक्ष गांव का विकास कार्य रखने का प्रावधान बनाया है, लेकिन सोशल ऑडिट टीम केवल खाना पूर्ति कर सोशल ऑडिट का काम कर रही है। जिससे सरकार का सपना पूरा होता नहीं प्रतीत हो रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 27 December 2023, 7:10 PM IST
google-preferred

संत कबीर नगर: सरकार गांव में कराए गए विकास कार्यों की जांच के लिए हर गांव में सोशल ऑडिट करवा कर ग्रामीणों के समक्ष गांव का विकास कार्य रखने का प्रावधान बनाया है, लेकिन सोशल ऑडिट टीम केवल खाना पूर्ति कर सोशल ऑडिट का काम कर रही है। जिससे सरकार का सपना पूरा होता नहीं प्रतीत हो रहा है। 

पौली ब्लॉक के शनिचरा बाजार में मंगलवार को सोशल ऑडिट की टीम गांव में पहुंची भी लेकिन बगैर ग्रामीणों से बात करे सोशल ऑडिट टीम गांव से चली गयी। ग्रामीणों का कहना है कि सोशल ऑडिट टीम तो गांव में आई लेकिन कब आई और कब वापस चली गई इसका हम लोगों को कोई पता नहीं चला टीम केवल खाना पूर्ति करके सोशल ऑडिट करके चली गई ।

गांव में क्या कार्य कराया गया और क्या विकास कार्य होना है इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं दी गयी। यही हाल सेवईपार व बच्छयीपुर का भी है, सोशल आडिट टीम कब आयी कब गयी किस को नहीं पता। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने जब एडीओ पंचायत दालसिंगार यादव से बात की तो उनका कहना था कि ग्रामीणों के बगैर सूचना के सोशल आडिट टीम बगैर ग्रामीणों के सोशल ऑडिट टीम के आने की जानकारी नहीं है। अगर ऐसा हुआ है तो टीम को दोबारा भेज कर सोशल ऑडिट करवाई जाएगी।

Published : 
  • 27 December 2023, 7:10 PM IST

Advertisement
Advertisement