संतकबीरनगर: DM की कार्रवाई से मचा हड़कंप, हैरान करने वाला खुलासा

डीएन ब्यूरो

सरकारी योजनाओं में काम में गड़वड़ी के मामले आये दिन सामने आते रहते हैं। संतकबीरनगर में योजना में गड़बड़ी के बाद डीएम महेंद्र सिंह तंवर की कार्रवाई से मचा हड़कंप हुआ हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

महेंद्र सिंह तंवर, जिलाधिकारी
महेंद्र सिंह तंवर, जिलाधिकारी


संतकबीरनगर: सरकारी योजनाओं में काम में गड़वड़ी के मामले आये दिन सामने आते रहते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार संतकबीरनगर (Santkabirnagar) में योजना में गड़बड़ी के बाद डीएम महेंद्र सिंह तंवर (DM Mahendra Singh Tanwar) की कार्रवाई से मचा हड़कंप हुआ हैं।

यह भी पढ़ें | SantkabirNagar: पुल का एक हिस्सा हुआ जमींदोज, चार लोग घायल

ये हुआ खुलासा

मामला सेमरियावां विकासखंड (Semriyawan development block) क्षेत्र के तिलजा गांव पंचायत (Tilja Village Panchayat) का हैं, जंहा शिकायत (Complain) पर डीएम के द्वारा कराई गई जांच (Investigation) मे बड़ा खुलासा हुआ हैं। डीएम की जांच में हैरान वाला खुलासा हुआ हैं यंहा मनरेगा योजना में काम करने वाले मजदूरों की जगह जेसीबी मशीन से काम कराया जा रहा हैं। 

यह भी पढ़ें | Sankabirnagar Firing: संतकबीरनगर में दो गुटों में खूनी संघर्ष और हर्ष फायरिंग, कई घायल

अध्यक्ष की वित्तीय पावर सीज

जांच टीम की रिपोर्ट पर डीएम ने प्रधान इनामुल्लाह कुरैशी पर लिया बड़ा एक्शन लिया गया हैं। प्रधान संघ के अध्यक्ष की वित्तीय पावर को डीएम ने किया सीज कर दिया हैं। डीएम द्वारा की गई कार्रवाई के बाद जनपद की सभी ग्राम पंचायतो में हड़कंप प्रधानो को अब डर सता रहा हैं, कि कहीं किसी जांच में उनके अधिकार भी सीज ना हो जाये। 










संबंधित समाचार