Bihar: संजय करोल बने पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, ली पद और गोपनीयता की शपथ

आज से न्यायमूर्ति संजय करोल पटना हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश बन गए हैं। आज ही उन्हें बिहार के राज्यपाल ने पद और गोपनियता की शपथ दिलाई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Updated : 11 November 2019, 11:44 AM IST
google-preferred

पटनाः न्यायमूर्ति संजय करोल आज से पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बन गए हैं। आज उन्हें राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान वहां बिहार के राज्यपाल फागू चौहान सहित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मौजूद रहें। 

बता दें कि इससे पहले संजय करोल  त्रिपुरा हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश थे। पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ए.पी. शाही के स्थानांतरण के बाद संजय करोल को पटना हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है। संजय करोल हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने साल 1986 में वकालत शुरू की थी। 

Published : 
  • 11 November 2019, 11:44 AM IST