सपा से टिकट मिलने के बाद बलिया पहुंचे सनातन पांडेय, उमड़ा हुजूम

डीएन ब्यूरो

बलिया में चुनावी दंगल जोरों पर शुरू हो गया है। सभी राजनीतिक दलों ने अपने अपने प्रत्याशियों का लगभग घोषणा कर दी है। ऐसे में (इंडिया गठबंधन) सपा के प्रत्याशी सनातन पांडेय शनिवार को पहली बार बलिया पहुंचे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



बलिया: देशभर में चुनावी दंगल जोरों पर शुरू हो गया है। सभी राजनीतिक दलों ने अपने अपने प्रत्याशियों का लगभग घोषणा कर दी है। ऐसे में  (इंडिया गठबंधन) सपा के प्रत्याशी सनातन पांडेय शनिवार को पहली बार बलिया पहुंचे। जहां 2019 लोकसभा चुनाव में हार की जिक्र करते हुए कहा कि इस बार जनता ने चुनाव जिताया तो सर्टिफिकेट लेकर आऊंगा। 

शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए (इंडी एलायंस) के सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय ने कहा कि इस बार संकल्प लेकर आया हूं, 2024 में यदि जनता ने चुनाव जीत हासिल कराया तो यहां का प्रशासन या भाजपा का जो तंत्र भी होगा, मेरे सर्टिफिकेट से मुझे नहीं रोक पायेगा। अगर ऐसा किया तो अंदर से (सपा प्रत्याशी) सनातन पांडे की लाश आयेगी। और या कलेक्टर की लाश आयेगी। दो में एक ही होगा,यह शपथ लेकर आया हूं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नीरज शेखर के सवाल पर सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय ने नीरज शेखर को भी समाजवादी कह डाला, कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी समाजवादी थे। भारतीय जनता पार्टी के कभी भी नहीं रहे हैं। आपको याद होगा कि जब अटल बिहारी बाजपेई का बहुमत साबित करने का सवाल था, तो पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी ने उस सरकार को गिराने का काम किया था।










संबंधित समाचार