सैमसंग कंपनी ने Galaxy A सीरीज पर किया ये ऐलान, जानिये स्मार्टफोन लॉन्च से जुड़ा बड़ा अपडेट

डीएन ब्यूरो

सैमसंग कंपनी गैलेक्सी ए सीरीज को आगे बढ़ाते हुए तीन नए मॉडल को लॉन्च करने जा रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

Galaxy A सीरीज को लेकर बड़ा ऐलान
Galaxy A सीरीज को लेकर बड़ा ऐलान


नई दिल्ली: साउथ कोरिया की फेमस कंपनी सैमसंग ने आज 27 फरवरी को Galaxy M16 और M06 5G को लॉन्च कर दिया है। जिसके चलते कंपनी ने टेक खबरों के बीच बने रहने के लिए Galaxy A-सीरीज की लॉर्चिंग को लेकर बड़ी अपडेट साझा की है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक, कंपनी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने यूजर्स को Galaxy A-सीरीज की जानकारी दी और कंफर्म कर दिया कि वह इस सीरीज को आगे बढ़ाते हुए नए मॉडल जल्द लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस सीरीज के फोन्स को लेकर यह पुष्टि की है कि वह नेस्ट वीक तक इंडिया में Galaxy A-लाइनअप के तीन नए फोन डेब्यू करेंगे। 

यह भी पढ़ें | Smartphone: मार्च के महीने लॉन्च होंगे यह 4 Smartphone, देखिए पूरी लिस्ट

बता दें कि कंपनी के अपकमिंग तीन फोन में से दो फोन गैलेक्सी ए36 और ए56 होंगे, क्योंकि इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि यह तीन फोन्स Galaxy A35 और A55 के सक्सेसर होंगे। लेकिन कंपनी ने इस बात का ऐलान नहीं किया है कि यह सीरीज वह कब लॉन्च करेगी। कंपनी ने स्मार्टफोन्स को लेकर यह भी कहा है कि आगामी फोन्स में नया डिजाइन, नए कलर, नया लुक और बिल्कुल नया माहौल देखने को मिलेगा। 

सैमसंग कंपनी ने तीसरे फोन का नाम नहीं बताया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि यह गैलेक्सी ए26 हो सकता है। कंपनी द्वारा शेयर किए पोस्ट से संभावना लगाई जा रही है कि आगामी फोन्स में 6 साल के OS अपडेट्स शामिल होंगे। इन फोन्स को लेकर कंपनी के घोषणा से पहले ही कुछ बाते लीक हो चुकी थी, जिसमें फोन के फीचर्स शामिल है। 

यह भी पढ़ें | 4G स्मार्टफोन खरीदने वालों को वोडाफोन का तोहफा

लीक फीचर्स के मुताबिक, तीनों फोन के बैक पैनल पर पिल-शेप्ड कैमरा हो सकता है। वहीं, तीनों फोन ट्रिपल कैमरे के साथ डिजाइन किया जा सकता है, जिसका मेन कैमरा 50MP का हो सकता है। गैलेक्सी ए26 की बैटरी लाइफ को लेकर यह संभावना जताई जा रही है कि इसमें 4,565mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जर शामिल हो सकता है। वहीं, A56 और A36 में 45W का फास्ट चार्जर सर्पोट मिल सकता है।










संबंधित समाचार