Sambhal News: समाजवादी सांसद के घर पर बिजली चोरी के आरोप, जांच में मिली अनियमितता

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बिजली विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को दावा किया कि स्थानीय समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क के आवास पर पहले से लगे दो बिजली मीटरों की जांच के दौरान उन्हें बिजली चोरी के सबूत मिले हैं।

Updated : 26 December 2024, 8:23 PM IST
google-preferred

संभल (यूपी): उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बिजली विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को दावा किया कि स्थानीय समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क के आवास पर पहले से लगे दो बिजली मीटरों की जांच के दौरान उन्हें बिजली चोरी के सबूत मिले हैं।

हालांकि, जांच के दौरान मौजूद सांसद के प्रतिनिधियों ने दावा किया कि कोई अनियमितता नहीं पाई गई और मीटरों की सील बरकरार थी और वे ठीक से काम कर रहे थे।

24 नवंबर को जिले में हिंसा भड़कने के बाद पुराने मीटरों को नए मीटरों से बदल दिया गया था। हिंसा भड़काने के आरोप में अधिकारियों ने सांसद पर भी मामला दर्ज किया है। उन पर कथित बिजली चोरी के लिए 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

Published : 
  • 26 December 2024, 8:23 PM IST

Advertisement
Advertisement