अखिलेश यादव ने विधायकों को साइकिल से रवाना किया, CAA और NRC को लेकर बीजेपी पर कसा तंज

डीएन ब्यूरो

आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानमंडल सत्र में जाने के लिए अपने विधायकों को साइकिल से रवाना किया। इस मौके पर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर एनआरसी के बहाने जनता का ध्यान भटकाने का आरोप लगाया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...



लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के विरोध में समाजवादी पार्टी के विधायक और विधानपरिषद सदस्य आज मंगलवार को साइकिल से विधानसभा पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एनपीआर पर उठाया सवाल, योगी सरकार पर बोला हमला

अखिलेश यादव ने कहा है की रोजगार चौपट हो रही है। अर्थव्यवस्था से लोगों का ध्यान बंट जाए, इसलिए एनआरसी और सीएए की बातें की जा रही है। बीजेपी तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। समाजवादी पार्टी सीएए और एनआरसी और एनपीआर का विरोध करती है।

यह भी पढ़ेंः चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर अखिलेश यादव ने किया माल्यार्पण, किसानों की दुर्दशा पर बोले तीखे बोल

सीएए जैसे कानून से नॉर्थ इस्ट के लोग भी खुश नही हैं। अखिलेश यादव ने कहा बीजेपी विपक्षियों को परेशान करने में लगी है। देश और प्रदेश की जनता इसका जबाब देगी। वहीं गाय के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा की गौ माता की जान जा रही है। सांड एक्सीडेंट कर रहे हैं। इस पर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए।










संबंधित समाचार