समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश अध्यक्ष को बदला, नरेश उत्तम पटेल की जगह इनको सौंपी जिम्मेदारी

लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच समाजवादी पार्टी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश अध्यक्ष को बदल दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 May 2024, 1:23 PM IST
google-preferred

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिये तीसरे चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले समाजवादी पार्टी ने सोमवार को पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को बदल दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सपा ने नरेश उत्तम पटेल की जगह श्याम लाल पाल को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है।

श्याम लाल पाल 

नरेश उत्तम पटेल उत्तर प्रदेश की फतेहपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इसलिये ही पार्टी ने ये बदलाव किया है।

सपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल प्रयागराज के रहने वाले हैं। वे एक शिक्षाविद् हैं और एक इंटर कॉलेज से प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत्त हैं। 

वे लगभग 20 सालों से समाजवादी पार्टी में हैं। वे नरेश उत्तम पटेल की समिति में उपाध्यक्ष के पद पर थे।

श्री श्यामलाल अखिल भारतीय पाल महासभा से भी जुड़े रहें हैं।

Published :