कुशीनगर के रामकोला से अखिलेश यादव LIVE

डीएन संवाददाता

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 25 वें किसान शहीद दिवस के मौके पर आज कुशीनगर जिले के रामकोला पहुंचे। यहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सत्तारुढ़ भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।

रामकोला में रैली को संबोधित करते अखिलेश यादव
रामकोला में रैली को संबोधित करते अखिलेश यादव


कुशीनगर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को पूरे रौ में दिखे। वे जिले के रामकोला कस्बे में आयोजित 25वें किसान शहीद दिवस के मौके पर पार्टी की ओर से आयोजित विशाल रैली में शिरकत करने पहुंचे थे। 

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने रामकोला में कहा- उपचुनाव में जनता सिखायेगी भाजपा को सबक

 

 

यहां अखिलेश ने सबसे पहले शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद जनसभा स्थल पर पहुंचकर खचाखच भरे मैदान में उपस्थित लोगों को संबोधित किया।

अखिलेश को सुनने उमड़ी भीड़

पूर्व मुख्यमंत्री के संबोधन की खास बातें: 

यह भी पढ़ें | लखनऊ में सपाइयों का भारी हंगामा.. राजभवन में घुसने की कोशिश, पुलिस से झड़प, गिरफ्तार

1. जैसे ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने झंडी दिखायी वैसे ही मेट्रो हो गयी बंद.. क्या इसी तरह यूपी में सरकार चल रही है

2. किसानों के साथ धोखा हुआ है, सरकार ने कहा कुछ.. और किया कुछ

3. भाजपा सरकार कथनी और करनी को समान करना चाहती है तो अगला बजट किसानों के हित में दे

4. मैंने मुख्यमंत्री कोष से गरीबों की बहुत मदद की

 

 

यह भी पढ़ें | उन्‍नाव रेप पीड़िता से मिलने लखनऊ के केजीएमसी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे अखिलेश यादव

क्या है इस आयोजन का इतिहास

कुशीनगर जिले के रामकोला में 25वें वर्ष शहीद किसान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इतिहास के पन्ने पलटें तो वर्ष 1992 में चीनी मिल गेट पर भीषण गन्ना आंदोलन हुआ। इस दौरान पुलिस से हुए संघर्ष में दो किसान पड़ोही हरिजन और जमादार मियां शहीद हो गये। इसके बाद से हर साल समाजवादी पार्टी इन किसानों की शहादत को जीवंत रखने के लिए 10 सितंबर को एक विशाल जनसभा करती है।

कौन-कौन रहा मौजूद

इस रैली का आयोजन पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने किया है। रैली में सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, सपा के प्रवक्ता और पूर्व मंत्री राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, पूर्व मंत्री और उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सुशील कुमार टिबड़ेवाल,सांसद नीरज पटेल, किरणमय नंदा, एमएलसी सुनील साजन, पूर्व मंत्री ब्रम्हाशंकर त्रिपाठी, पूर्व सांसद बालेश्वर यादव सहित आसपास के जिले से बड़ी संख्या में सपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।










संबंधित समाचार