सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पहुंचे आजमगढ़, डाइनामाइट न्यूज़ से की खास बातचीत

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव आज आजमगढ़ पहुंचे। डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत के दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 December 2020, 2:04 PM IST
google-preferred

आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव के पुत्र के बहू भोज में आजमगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने हर्रा की चुंगी स्थित आवास पर आज मीडिया से बातचीत की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवावदाता से बातचीत के दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होनें कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल है। चाहे किसानों  की बात हो या फिर विकास की।

बीजेपी की सरकार केवल नाम बदलने में और दुबारा शिलान्यास करने में आगे है। अखिलेश यादव के आजमगढ़ दौरे के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली। वहीं सपा समर्थक अखिलेश भैया जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।