Salman Khan: मराठी फिल्म ‘वेद’ में कैमियो करेंगे बॉलीवुड के दबंग सलमान खान

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान मराठी फिल्म वेद में कैमियो करते नजर आयेंगे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 June 2022, 5:07 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान मराठी फिल्म वेद में कैमियो करते नजर आयेंगे। रितेश देशमुख मराठी फिल्म 'वेद' से डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं। रितेश की इस फिल्म में उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में नजर आने वाली हैं।

जेनेलिया का भी इस फिल्म से मराठी इंडस्ट्री में डेब्यू होगा। इस फिल्म में सलमान खान की भी एंट्री हो गई है। सलमान फिल्म के एक स्पेशल गाने में नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग वे जल्द ही शुरू करेंगे।'वेद' में जेनेलिया के साथ जीया शंकर भी लीड रोल में हैं।

संगीतकार जोड़ी अजय-अतुल इस फिल्म में म्यूजिक देंगे। इस फिल्म को 12 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।(वार्ता) 

Published :