Crime in UP: दवा कंपनी के सेल्स अधिकारी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, जानिए पूरा मामला

सुलतानपुर जिले के गोसाईगंज क्षेत्र में एक निजी दवा कम्पनी के सेल्स अधिकारी की कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या करने का मामला सामने आया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 April 2023, 6:41 PM IST
google-preferred

सुलतानपुर: जिले के गोसाईगंज क्षेत्र में एक निजी दवा कम्पनी के सेल्स अधिकारी की कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या करने का मामला सामने आया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोसाईगंज थाना क्षेत्र के चकरहवा फतेहपुर संगत गांव में गंगा प्रसाद चौबे (42) की रविवार तड़के कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। इस मामले में हत्यारोपी प्रदीप निषाद और उसकी पत्नी पद्मावती को हिरासत में लिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, एक निजी दवा कंपनी में सेल्स अधिकारी रहे चौबे का पद्मावती से प्रेम-प्रसंग था और वह उससे मिलने आया था, तभी उसके पति प्रदीप ने उसे पकड़ लिया और कुल्हाड़ी से काटकर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

No related posts found.