'नेताजी' की अंतिम विदाई में रो पड़ा सैफई, नुमाइश ग्राउंड में 'धरतीपुत्र' के अंतिम संस्कार के लिए पहुंचा जन सैलाब

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिए सैफई के नुमाइश ग्राउंड में उनके समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ हुई है। 'नेताजी' को अंतिम विदाई देते हुए हर शख्स की आंखें नम है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की स्पेशल रिपोर्ट



सैफई: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार के लिए मंगलवार को इटावा स्थित उनके पैतृक गांव सैफई में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं। 

अंतिम संस्कार से पहले मुलायम सिंह यादव को याद कर  लोग काफी भावुक हो गए। डाइनामाइट न्यूज़ के साथ बातचीत में उनके समर्थनों 'नेताजी' से जुड़ें अपने खास किस्से को साझा किया।  

सोमवार को 'धरतीपुत्र' के निधन लके बाद से उनके समर्थकों में शोक की लहर दौड़ी हुई है। 

यह भी पढ़ें | RIP Mulayam Singh Yadav: सैफई में मुलायम सिंह के समर्थकों की भारी भीड़, आवास पर बढ़ा सुरक्षा घेरा, कल अंतिम संस्कार, तैयारियों में जुटा प्रशासन

मुलायम सिंह के पार्थिव शरीर को सोमवार शाम को सैफई लाया गया और उनके पैतृक घर में रखा गया जहां हजारों लोगों "नेताजी" को अंतिम सम्मान देने के लिए गये।

यह भी पढ़ें | सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती आज, सैफई में नेताजी के भव्य स्मारक का शिलान्यास, अखिलेश यादव ने किया भूमि पूजन

साइकिल, मोटरसाइकिल, कार, एसयूवी जैसे साधनों में सवार होकर सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता और लोग मंगलवार को मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार के लिए आस-पास के इलाकों से सैफई पहुंच गए।










संबंधित समाचार