सैफ ने अमृता को दिया सफलता का क्रेडिट

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने सफलता का क्रेडिट अपनी पहली पत्नी अमृता सिंह को दिया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 November 2019, 11:32 AM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने सफलता का क्रेडिट अपनी पहली पत्नी अमृता सिंह को दिया है।

यह भी पढ़ें: केबीसी में अमिताभ बच्चन को किया गया सम्मानित

सैफ अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। सैफ अपने किरदार के साथ लगातार बदलाव भी लाते हैं। सैफ ने वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में सरताज जैसा दमदार रोल निभाया है। सैफ का कहना है कि उनकी पूर्व पत्नी ने उन्हें काम को गंभीरता से लेना सिखाया।

यह भी पढ़ें: अमिताभ, आयुष्मान फिर से करेंगे गुलाबो सिताबो की शूटिंग

सैफ ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातें शेयर की है। सैफ ने अपनी जिंदगी के कई उतार-चढ़ाव के बारे में बताया। सैफ ने अपनी सफलता का क्रेडिट अपनी पूर्व पत्नी अमृता को दिया। सैफ ने कहा,“मैं घर से भाग गया था और 20 साल की उम्र में शादी कर ली थी। मैं अपनी पूर्व पत्नी अमृता को क्रेडिट देना चाहूंगा, क्योंकि सिर्फ उन्होंने ही मुझे काम को गंभीरता से लेना सिखाया। उन्होंने कहा था कि आप हंसते हुए लक्ष्य को नहीं भेद सकते हैं।” (वार्ता)