सैफ ने सारा को दी अभिनय पर ध्यान देने की नसीहत

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने अपनी पुत्री सारा को स्टार बनने पर नहीं बल्कि अभिनय पर ध्यान केन्द्रित करने की नसीहत दी है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 October 2019, 3:03 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने अपनी पुत्री सारा को स्टार बनने पर नहीं बल्कि अभिनय पर ध्यान केन्द्रित करने की नसीहत दी है।

यह भी पढ़ें: करीना बनीं अच्छी मां, सारा के Wardrobe और Style पर दे रही हैं पर्सनल ध्यान

सैफ और अमृता सिंह की पुत्री सारा अली खान ने फिल्म ‘केदारनाथ’ से ऐक्टिंग में डेब्यू किया था। फिल्म में सारा के अभिनय को काफी सराहा गया। इसके बाद सारा ने सुपरहिट फिल्म ‘सिंबा’ में भी काम किया। सारा अभी फिल्म इंडस्ट्री में नयीं हैं इसलिए उनके पिता सैफ उन्हें वक्त-वक्त पर सलाह देते रहते हैं।

सैफ से पूछा गया कि वह सारा को क्या सलाह देते हैं, तो उन्होंने कहा,“मैं उसे हमेशा कहता हूं कि ऐक्टिंग पर फोकस करो, स्टार बनने पर नहीं। मैंने सारा को स्टार बनने पर नहीं बल्कि अभिनय पर ध्यान केन्द्रित करने और अपनी वास्तविकता को बनाए रखने की सलाह दी है।”

यह भी पढ़ें: Bollywood- फिर से मणिरत्नम की फिल्म में नजर आएंगी ऐश्वर्या, दिखेंगी अलग रोल में

सैफ ने कहा कि उन्हें मशहूर होना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। उनका मानना है कि इसकी वजह से चीजें आसानी से नहीं हो पातीं। वह आराम से कहीं घूम-फिर नहीं सकते और न ही अपना कोई काम कर सकते हैं। सैफ जल्द ही फिल्म ‘लाल कप्तान’ में नजर आएंगे। (वार्ता)