Bollywood: फिर से मणिरत्नम की फिल्म में नजर आएंगी ऐश्वर्या, दिखेंगी अलग रोल में

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय दक्षिण भारतीय फिल्मकार मणिरत्नम की फिल्म में वो अलग रोल में नजर आएंगी। कहा जा रहा है कि इससे पहले उन्होनें ऐसा रोल कभी नहीं किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Updated : 17 October 2019, 10:44 AM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय दक्षिण भारतीय फिल्मकार मणिरत्नम की फिल्म में डबल रोल निभाती नजर आ सकती हैं।

यह भी पढ़ें: Entertainment- डार्क कॉमेडी में काम करेंगी दीपिका पादुकोण

ऐश्वर्या काफी समय से फिल्मों से दूर है। ऐश्वर्या इससे पहले फिल्म ‘फन्ने खां’ में नज़र आई थी। इस फिल्म में ऐश्वर्या ने सिंगिंग सुपरस्टार का किरदार निभाया था। लेकिन यह फिल्म ज्यादा सफलता नहीं हो सकी हालांकि ऐश्वर्या के किरदार को सराहा गया था। ऐश्वर्या के फैंस को उनकी अगली फिल्म का इंतजार था। ऐश्वर्या जल्द ही बॉलीवुड की एक फिल्म में एंट्री करने वाली है। ऐश्वर्या, ईरुवर, गुरू और रावण के बाद एक बार फिर फिल्मकार मणि रत्नम के साथ काम करने जा रही हैं। इस फिल्म में वह डबल रोल में नज़र आएंगी।

यह भी पढ़ें: पहले दिन धीमी रफ्तार के बाद फिल्म ने दूसरे दिन की धुआंधार कमाई

ऐश्वर्या ने कहा है कि मणिरत्नम के साथ काम करना काफी अच्छा लगता है। उन्होंने कहा, मणि मेरे गुरू हैं और वह हमारे देश के सबसे अद्भुत और प्रतिभाशाली निर्देशकों में से एक हैं। इसलिये उनकी फिल्म में काम करने के लिये मुझे कुछ भी सोचना नहीं पड़ा।

Published : 
  • 17 October 2019, 10:44 AM IST