Illegal Mining Scam: साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव को करना पड़ा ईडी के सवालों से सामना

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के क्षेत्रीय कार्यालय में साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव से ईडी के अधिकारियों ने अवैध खनन मामले में लगभग आठ घंटे पूछताछ की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 7 February 2023, 11:48 AM IST
google-preferred

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के क्षेत्रीय कार्यालय में साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव से ईडी के अधिकारियों ने अवैध खनन मामले में लगभग आठ घंटे पूछताछ की।

ईडी के सूत्रों ने आज बताया कि डीसी ने पिछले साल मार्च में गंगा नदी में एक मालवाहक जहाज के दुर्घटनाग्रस्त होने से संबंधित किसी भी तथ्य को छुपाया नहीं था, जो अवैध रूप से बिहार में स्टोन चिप्स ले जा रहा था।

उन्होंने साहिबगंज के एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, जिला खनन अधिकारी विभूति कुमार और अन्य अधिकारियों पर दोष मढ़ दिया, अगर इस दुर्घटना के तथ्यों को दबा दिया गया और उस फेरी सेवा का संचालन करने वाले दाहू यादव के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। (वार्ता)

Published : 
  • 7 February 2023, 11:48 AM IST

Related News

No related posts found.