Illegal Mining Scam: साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव को करना पड़ा ईडी के सवालों से सामना
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के क्षेत्रीय कार्यालय में साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव से ईडी के अधिकारियों ने अवैध खनन मामले में लगभग आठ घंटे पूछताछ की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
![साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव](https://static.dynamitenews.com/images/2023/02/07/sahibganj-dc-ramniwas-yadav-had-to-face-ed-questions/63e1ecff7d175.jpg)
रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के क्षेत्रीय कार्यालय में साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव से ईडी के अधिकारियों ने अवैध खनन मामले में लगभग आठ घंटे पूछताछ की।
यह भी पढ़ें |
धन शोधन मामला: ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री सोरेन को लिखा पत्र
ईडी के सूत्रों ने आज बताया कि डीसी ने पिछले साल मार्च में गंगा नदी में एक मालवाहक जहाज के दुर्घटनाग्रस्त होने से संबंधित किसी भी तथ्य को छुपाया नहीं था, जो अवैध रूप से बिहार में स्टोन चिप्स ले जा रहा था।
यह भी पढ़ें |
Money Laundering: ईडी ने कांग्रेस विधायक से की पूछताछ, जानिये क्या है पूरा मामला
उन्होंने साहिबगंज के एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, जिला खनन अधिकारी विभूति कुमार और अन्य अधिकारियों पर दोष मढ़ दिया, अगर इस दुर्घटना के तथ्यों को दबा दिया गया और उस फेरी सेवा का संचालन करने वाले दाहू यादव के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। (वार्ता)