सिंगापुर के प्रधानमंत्री भारतीय मूल के मंत्री की गिरफ्तारी एवं धोखाधड़ी मामले में बयान देंगे

डीएन ब्यूरो

सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग भारतीय मूल के परिवहन मंत्री एस ईश्वरन से जुड़े भ्रष्टाचार की जांच और धोखाधड़ी मामले में सत्तारूढ़ पार्टी के दो सांसदों के इस्तीफे के संबंध में बुधवार को संसद में एक मंत्रिस्तरीय वक्तव्य देंगे।

गिरफ्तारी (फाइल)
गिरफ्तारी (फाइल)


सिंगापुर: सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग भारतीय मूल के परिवहन मंत्री एस ईश्वरन से जुड़े भ्रष्टाचार की जांच और धोखाधड़ी मामले में सत्तारूढ़ पार्टी के दो सांसदों के इस्तीफे के संबंध में बुधवार को संसद में एक मंत्रिस्तरीय वक्तव्य देंगे।

सिंगापुर की करप्ट प्रैक्टिस इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (सीपीआईबी) ने 11 जुलाई को 61 वर्षीय ईश्वरन को वैश्विक रूप से लोकप्रिय फार्मूला-वन प्रतियोगिता की सिंगापुर में मेजबानी से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया था।

चैनल न्यूज एशिया द्वारा मंगलवार को दी गई खबर के मुताबिक ईश्वरन इस समय जमानत पर हैं और छुट्टी पर हैं ।

यह भी पढ़ें | भारतीय नागरिक को सिंगापुर 30 महीने की जेल की सजा, जानिये पूरा मामला

ईश्वरन की गिरफ्तारी से एक सप्ताह से भी कम समय के बाद 17 जुलाई को संसद के पूर्व अध्यक्ष तान चुआन जिन और सांसद चेंग ली हुई ने विवाहेत्तर संबंध का मामला सामने आने के बाद संसद और सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) से इस्तीफा दे दिया था।

द स्ट्रेट्स टाइम्स ने संसद द्वारा जारी दस्तावेज के हवाले से बताया कि प्रधानमंत्री ली का बयान संभवत: सीपीआईबी जांच को लेकर उनपर उठे सवाल और संबंधित मामलों को लेकर हो सकता है।

संसद सत्र के दौरान कई सांसदों ने भी सीपीआईबी को लेकर सवाल दाखिल किए हैं।

यह भी पढ़ें | सिंगापुर में इमारत के मलबे से भारतीय नागरिक का शव बरामद

 










संबंधित समाचार