Maharajganj: विकसित भारत संकल्प यात्रा में सदर विधायक का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा

डीएन संवाददाता

सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा शहरी के दूसरे दिन नगर पालिका परिषद के चौपारियां और धनेवा-धनेई में किया गया। डाइनामाइट न्यूज पर जानिए अपने भाषण में क्या बोले सदर विधायक

बोलते सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया
बोलते सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया


महराजगंज: विकसित भारत संकल्प यात्रा शहरी के दूसरे दिन आज नगर पालिका परिषद क्षेत्र  के चौपारिया और धनेवा धनेई में आज यात्रा का आयोजन किया गया।

 डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सदर विधायक  जयमंगल कन्नौजिया ने कहा की विकसित भारत संकल्प यात्रा में आईआईसी वैन के माध्यम से लोगों ने प्रसारण देखा और योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि आजादी के 75 वर्षों बाद भी यदि नागरिक शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित थे।

2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद इस बात पर संकल्प भी लिया था कि बिना भेदभाव शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर एक व्यक्ति को प्राप्त होगा।

विकसित भारत संकल्प यात्रा सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की श्रृंखला का समवेत रूप है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय योजना, उज्ज्वला योजना, एलईडी बल्ब वितरण योजना, आयुष्मान भारत योजना, हर घर नल से जल योजना, जीवन ज्योति बीमा सुरक्षा योजना, मातृ वंदना योजना जैसी अनेक योजनाएं करोडों लोगों की जीवन में खुशहाली का माध्यम बनी हैं।

अपने संबोधन में कहा की छोटी मोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए किसानों के खाते में 6000 आदि जनकल्याणकारी योजनाये शुरू हुई। इस अवसर पर विधायक ने  विभिन्न योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर गोद भराई और अन्नप्रासन कार्यक्रम किया। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद ने सभी अतिथियों और उपस्थित लाभार्थियों को धन्यवाद किया।

उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य उन लोगों को लाभान्वित करना है जो अबतक योजना से वंचित रहे हैं। इसलिए यात्रा में ज्यादा से ज्यादा लाभार्थी प्रतिभाग करें और यात्रा का लाभ उठाएं।

इस अवसर पर विधायक ने यह भी कहा की अलग–अलग विभागों के द्वारा लोगों को विभिन्न योजनाओं के विषय में जागरूक जिम्मेदार अधिकारी करें। साथ ही लाभार्थियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से अपने जीवन में आए बदलाव संबंधी अनुभव भी साझा किए।










संबंधित समाचार