मनी लॉन्ड्रिग के आरोप में बर्खास्त बिशप गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन के एक मामले में मध्य प्रदेश के एक बर्खास्त बिशप को गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


भोपाल: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन के एक मामले में मध्य प्रदेश के एक बर्खास्त बिशप को गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पी सी सिंह को संघीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने बुधवार रात जबलपुर शहर से गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि बर्खास्त बिशप को बृहस्पतिवार को धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) संबंधी स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा, जहां ईडी सिंह की हिरासत की मांग करेगी।

एजेंसी ने पिछले महीने ‘चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया’ (सीएनआई) जबलपुर डायोसिस के बर्खास्त बिशप के आवास की तलाशी ली थी और वे दस्तावेज एवं रिकॉर्ड बरामद किए थे, जो झारखंड की राजधानी रांची में भी सिंह के कथित भूमि निवेश को दर्शाते हैं।

धनशोधन का यह मामला मध्य प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद सामने आया है। ईओडब्ल्यू ने पिछले साल सितंबर में जबलपुर स्थित सिंह के बंगले से लगभग 1.60 करोड़ रुपये की भारतीय और विदेशी मुद्रा बरामद करने के बाद सिंह को गिरफ्तार किया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ईओडब्ल्यू ने पिछले साल आठ सितंबर को एक शिकायत के आधार पर उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसके यहां छापा मारा था।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि वह एक शैक्षणिक सोसाइटी संबंधी वित्तीय कदाचार में शामिल था। आरोप के अनुसार, 2004-05 और 2011-12 के बीच सोसाइटी के विभिन्न संस्थानों द्वारा छात्रों की फीस के रूप में एकत्र किए गए 2.70 करोड़ रुपये का दुरुपयोग किया गया था।

उसकी गिरफ्तारी के बाद सीएनआई ने सिंह को बिशप के पद से बर्खास्त कर दिया।










संबंधित समाचार