सचिन ने राज से उठाया पर्दा, खुद बताया कि ‘सचिन-सचिन’ की शुरुआत किसने की थी

क्रिकेट के भगवान सचिन को कौन नहीं जानता जब वो स्टेडियम में आते थे तो ‘सचिन-सचिन’ की आवाज गूंजती रहती थी लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि आखिर इसकी शुरुआत किसने की थी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 May 2017, 4:58 PM IST
google-preferred

मुंबई: खेल के मैदान पर हमने सालों प्रशंसकों को सचिन-सचिन कहते सुना है। दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों ने विश्व के कई क्रिकेट स्टेडियमों में यह आवाज लगाई है। दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने अब खुद इस बात का खुलासा किया है कि इस आवाज की शुरुआत कहां से हुई थी। 

तेंदुलकर ने बताया कि सबसे पहले सचिन-सचिन कब सुना था तो उन्होंने कहा कि असल में इसकी शुरुआत मेरी मां ने की थी। मैं नीचे खेलने के लिये चला जाता था और मुझे वापस घर में बुलाने के लिये मां कहती थी, सचिन-सचिन।

सचिन तेंदुलकर ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे संन्यास लेने के बाद भी सचिन-सचिन बरकरार रहेगा और अब यह जल्द सिनेमाघरों में सुनाई देगा। यहां तक की गाने के रूप में हमेशा के लिए सभी को याद भी रहेगा। इसलिए मुझे खुशी है। उन्होंने अपने जीवन पर बनी फिल्म 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' के गाने 'सचिन-सचिन' की रिलीज के बाद ये बात कही।

आपको बता दें कि सचिन पर बन रही फिल्म सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स आने वाली 26 मई को रिलीज़ होगी।
 

Published : 

No related posts found.