

मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सचिन:ए बिलियन ड्रीम्स’ को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और पीएम मोदी को अपनी आने वाली फिल्म के बारे में जानकारी दी।
नई दिल्ली: मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर और उनके फैंस आने वाली फिल्म ‘सचिन:ए बिलियन ड्रीम्स’ को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इन दिनों सचिन अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के लिए कई जगह जा रहे हैं और इसी सिलसिले में सचिन और उनकी पत्नी अंजलि ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की और फिल्म के बारे में जानकारी दी जिस पर प्रधानमंत्री ने उन्हें उनकी फिल्म को लेकर शुभकामनाएं दी।
इस दौरान पीएम मोदी ने सचिन तेंदुलकर से इस फिल्म के बारे में बात करते हुए उनके खेल पर भी चर्चा की।
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की जीवन पर आधारित फिल्म ‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’ आगामी 26 मई को रिलीज होगी। इस फिल्म में तेंदुलकर के संघर्ष और उनके कुछ अनसुने और अनकहे तथ्यों को दिखाया जाएगा।
No related posts found.