Saawan 2022: श्रावण के पहले सोमवार पर देशभर के शिव मंदिरों में उमड़ा भक्तों का हूजुम

डीएन ब्यूरो

श्रावण के पहले सोमवार के मौके पर शिव भक्त ब्रह्म मुहूर्त से मंदिरों में शिवलिंग पर गंगाजल, बेलपत्र, धतूरा, भांग, कपूर, दूध, चावल, चंदन और भस्म जैसी चीजें अर्पित कर भगवान शिव की पूजा कर रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

बिहार के महादेव मंदिर में शिवलिंग की पूजा करते भक्त
बिहार के महादेव मंदिर में शिवलिंग की पूजा करते भक्त


नई दिल्ली: पूरे देशभर में आज श्रावण महीने के पहले सोमवार का जश्न मनाया जा रहा है। देश के सभी शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ पहुंची हुई है। श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त से मंदिरों में शिवलिंग पर गंगाजल, बेलपत्र, धतूरा, भांग, कपूर, दूध, चावल, चंदन और भस्म जैसी चीजें अर्पित कर भगवान शिव की पूजा कर रहे हैं। 

देश भर के सभी शिव मंदिरों में श्रावण के पहले सोमवार को भक्तों की भीड़ दिखाई दी। भक्तों की भीड़ से मंदिरों की रौनक में चार चांद लग गए है। 

 

काशी विश्वनाथ, वाराणसी 

सावन माह के पहले सोमवार को वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में लाखों की संख्या में लोग पहुंचे। महादेव शिव को प्रसन्न करने के लिए पूजा-अर्चना के साथ भक्तों ने डमरू भी बजाया। इतना ही नहीं वाराणसी में गंगा नदी में श्रद्धालुओं ने डुबकी भी लगाई।  

शिव मंदिर, प्रयागराज

श्रावण माह के पहले सोमवार को प्रयागराज के शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। 

शिव मंदिर, देवघर, झारखंड

झारखंड में कांवड़ भक्तों 'श्रावण' महीने के पहले सोमवार के अवसर पर देवघर के शिव मंदिर में इकट्ठा हो कर शिवलिंग की पूजा-अर्चना की।

महाकालेश्वर मंदिर,  उज्जैन 

श्रावण महीने के पहले सोमवार को भस्म आरती में भाग लेने के लिए शिव भक्त उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में धावा बोल दिया है। ऐसी मान्यता है कि श्रावण मास में भगवान शिव की पूजा करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है।










संबंधित समाचार