S Somnath: इसरो चीफ सोमनाथ फिर चर्चाओं में, महत्वाकांक्षी मिशन के लिये छुपाई कैंसर की बीमारी

भारत के महत्वाकांक्षी सौर मिशन आदित्य एल-1 के लॉन्चिंग वाले दिन पता चला कि ISRO चीफ एस सोमनाथ कैंसर से पीड़ित हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 March 2024, 12:09 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के चीफ एस सोमनाथ कैंसर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। एस सोमनाथ फिर चर्चाओं में है और सभी लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एस सोमनाथ ने खुलासा किया कि वे कैंसर से पीड़ित हैं। भारत के महत्वाकांक्षी सौर मिशन आदित्य एल-1 की लॉन्चिंग वाले दिन ही सोमनाथ को उनके कैंसर से पीड़ित होने का पता चल गया था लेकिन मिशन की सफलता के बाद भी उन्होंने कई दिनों तक ये बाच छुपाये रखी।

सोमनाथ ने खुद अब अपनी इस गंभीर बीमारी का खुलासा किया है। सोमनाथ ने जानकारी दी है कि Aditya-L1 मिशन की लॉन्चिंग के दौरान ही उन्हें कैंसर के बारे में पता लग गया था। ऐतिहासिक चंद्रयान-3 मिशन के दौरान ही उन्हें स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं होने लगी थीं।

लांचिंग के समय से ही बिगड़ रही थी तबीयत

अब उनका कहना है कि वह पूरी तरह से ठीक हैं। बीमारी का पता चलने के बाद इसरो चीफ का कहना है, 'कुछ स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां चंद्रयान-3 के लॉन्चिंग के समय थीं। 

उन्होंने कहा कि जिस दिन आदित्य एल-1 मिशन लॉन्च हुआ, ठीक उसी दिन उन्हें बीमारी के बारे में पता लग गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, सोमनाथ का कहना है कि यह खबर सिर्फ उनके ही नहीं, बल्कि परिवार के लिए भी झटके के तौर पर सामने आई थी।

पोर्ट के मुताबिक, जानकारी लगते ही वह आगे की जांच के लिए तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई रवाना हो गए।यहां उन्हें कैंसर का पता चला। इसरो चीफ ने कहा कि वह परिवार के लिए झटका था, लेकिन अब कैंसर और इसके इलाज को समाधान की तरह लिया जा रहा है।

उन्होंने कहा, 'नियमित रूप से जांच और स्कैनिंग हो रही है। लेकिन अब पूरी तरह से ठीक हो गया हूं और काम करना शुरू कर दिया था।'

Published : 
  • 5 March 2024, 12:09 PM IST

Advertisement
Advertisement