एस. जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन से की बात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा

डीएन ब्यूरो

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से लाल सागर में चुनौतीपूर्ण सुरक्षा हालात पर चर्चा की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

विदेश मंत्री एस जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर


नयी दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से लाल सागर में चुनौतीपूर्ण सुरक्षा हालात पर चर्चा की।

जयशंकर और ब्लिंकन ने फोन पर हुई इस बातचीत में इजराइल-हमास संघर्ष और यूक्रेन के हालात पर भी विचार साझा किए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मेरे मित्र अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन से आज शाम अच्छी बातचीत हुई। हमारी बातचीत में समुद्री सुरक्षा चुनौतियों, विशेष रूप से लाल सागर क्षेत्र में सुरक्षा चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित किया गया। गाजा समेत पश्चिम एशिया में मौजूदा हालात पर उनके दृष्टिकोण को सराहा।’’

विदेश मंत्री ने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेनी वोंग से भी फोन पर बात की।










संबंधित समाचार