भारत जा रहे जहाज पर लाल सागर में हूथियों के कब्जे से संरा महासचिव चिंतित: प्रवक्ता
संयुक्त राष्ट्र महासचिव लाल सागर में हूथियों द्वारा एक जहाज पर कब्जा करने की खबरों पर ‘गहन चिंता’ के साथ नजर रख रहे हैं। खबरों के अनुसार, यह जहाज तुर्किये और भारत के मध्य मार्ग में कहीं था। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट