प्रद्युम्न मर्डर: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र-हरियाणा सरकार से मांगा जवाब

डीएन ब्यूरो

रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के बच्चे की हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार, हरियाणा सरकार और एचआरडी मिनिस्ट्री को नोटिस भेजकर तीन हफ्ते के अंदर जवाब मांगा है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


गुड़गांव: रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के बच्चे की हत्या के मामले की सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रसरकार, हरियाणा सरकार और एचआरडी मिनिस्ट्री को नोटिस भेजकर तीन हफ्ते के अंदर जवाब मांगा है। 

यह भी पढ़ें: प्रद्युम्न हत्याकांड: रेयान स्कूल के दो अधिकारी गिरफ्तार, 2 SHO सस्पेंड

स्कूल के बाहर तैनात पुलिसकर्मी

यह भी पढ़ें: गुरूग्राम: मासूम की हत्या के खिलाफ रियान स्कूल के बाहर भारी प्रदर्शन

मृतक बच्चे के पिता वरुण कुमार ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा था कि स्कूल में सिक्युरिटी लापरवाही की वजह से उनके बेटे की हत्या हुई। उन्होंने कोर्ट से परिवार की सुरक्षा तय करने की भी अपील की है। 

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम: मासूम का यौन शोषण और हत्या करने वाला आरोपी बस कंडक्टर गिरफ्तार
प्रद्युम्न की हत्या के मामले में स्कूल मैनेजमेंट के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। इसमें रेयान स्कूल का रिजनल मैनेजर और एचआर हेड शामिल है। इन दो लोगों की गिरफ्तारी जेजे एक्ट के तहत हुई है।










संबंधित समाचार