गुरूग्राम: मासूम की हत्या के खिलाफ रियान स्कूल के बाहर भारी प्रदर्शन

डीएन ब्यूरो

गुरुग्राम के रियान इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के बच्चे प्रद्युम्न की हत्या से गुस्साये अभिभावक स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।

स्कूल के बाहर प्रदर्शन करते अभिभावक
स्कूल के बाहर प्रदर्शन करते अभिभावक


गुरुग्राम: रियान इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के बच्चे प्रद्युम्न की हत्या से गुस्साये अभिभावक आज गुड़गांव की सड़कों पर उतर आये। स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवार्ई की मांग को लेकर अभिभावको नें हाईवे को भी जाम कर दिया। मासूम की हत्या को लेकर यहां लोगों में काफी रोष है, कुछ लोगों ने स्कूल में घुसकर तोड़फोड़ भी की। 

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम: मासूम का यौन शोषण और हत्या करने वाला आरोपी बस कंडक्टर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें | हरियाणा सरकार ने कहा- प्रद्युम्न मर्डर के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

स्कूल के बाहर एकत्रित लोग

मृत मासूम के पिता वरुण ठाकुर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अपने वकीलों के साथ पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचे। परिजन पुलिस कमिश्नर के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे हैं।

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में बच्चे की हत्या, टॉयलेट में मिला शव

यह भी पढ़ें | शर्मनाक: 4 साल की मासूम के साथ स्कूल गार्ड ने किया रेप

स्कूल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। प्रद्युम्न के परिजनों ने पूरे मामले की सीबीआई से जांच की मांग करते हुए कहा है कि उन्हें पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है।

 मृतक बच्चे  के पिता

अभिभावकों में बढ़ते रोष को देखते हुए रियान इंटरनेशनल स्कूल  के बाहर और अंदर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है। स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे भी बंद हैं। हत्या के बाद मची हड़कंप के बाद शुक्रवार को बच्चों को स्कूल से घर भेज दिया गया था। शनिवार को भी स्कूल बंद रखा गया है।










संबंधित समाचार