रूस ने अपने लड़ाकू ड्रोन से दुनिया को चौंकाते हुए दी चेतावनी

रूस की सेना ने चेतावनी दी है कि सीरिया और अन्य देशों में मानवरहित विमानों के जरिए आतंकवादी हमले और बढ़ सकते हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 December 2019, 12:33 PM IST
google-preferred

मॉस्को: रूस की सेना ने चेतावनी दी है कि सीरिया और अन्य देशों में मानवरहित विमानों के जरिए आतंकवादी हमले और बढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: गुटेरेस ने सीरिया में युद्धस्थिति की शीघ्र समाप्ति का किया ऐलान

रूसी हवाई रक्षा बल के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अलेक्जेंडर लेनोव ने क्रासनया ज्वेज्दा समाचारपत्र से बातचीत में कहा है कि अन्य देशों के सशस्त्र बलों और गैरकानूनी सशस्त्र बल समूहों द्वारा मानवरहित विमानों के जरिए हमलों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह के हमले सीरिया ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी बढ़ सकते हैं।