महराजगंज में राशन नहीं मिलने पर ग्रामीणों का हंगामा, बोले- हमारे हिस्से का राशन बेच दिया जाता है ब्लैक में

डीएन ब्यूरो

महराजगंज में इन दिनों कुछ कोटेदारों का भ्रष्टाचार चरम पर है। जनता के हिस्से के राशन को ब्लैक में कहीं और बेच दिया जा रहा है, जिसको लेकर ग्रामीणों ने हंगामा काटा है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंजः जिला मुख्यालय के चंद दूरी पर नगर पालिका के गांव धनेवा में कोटेदार द्वारा राशन नहीं दिए जाने को लेकर ग्रामीणों ने जबरदस्त हंगामा काटा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ग्रामीणों का कोटेदार पर सीधा आरोप है कि कोटेदार पूरा राशन उन्हें नहीं देते हैं। नेट पर नाम दिखाने के बाद भी उनके द्वारा बोला जाता हैं कि नाम नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि- हमारे हिस्से का राशन ब्लैक में बेच दिया जाता है।

राशन कार्ड के साथ हंगामा करते ग्रामीण

इस सम्बंध में कोटेदार विनोद जायसवाल ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि सरकार का आदेश है कि मिलने वाले सभी सामान एक साथ बाटे जाए लेकिन अधिकारियों द्वारा आधे अधूरे सामानों को देकर मुश्किलें बढ़ा दी जाती है, और जनता मानने को तैयार नहीं। कुछ दिनों में सभी सामान आ जाएंगे तो वितरित किया जाएगा।










संबंधित समाचार