RSSB Conductor Bharti: राजस्थान में कंडक्टर की ढेरों नौकरियां, ऐसे होगा चयन
बसों में कंडक्टर की नौकरी की चाह रखने वालों उम्मीदवारों के लिए अच्छी जॉब है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: बसों में कंडक्टर की नौकरी की चाह रखने वालों उम्मीदवारों के लिए अच्छी जॉब है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने कंडक्टर के पदों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (rssb.rajasthan.gov.in) या (recruitment.rajasthan.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं ।
पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान में कंडक्टर के 500 पदों को भरा जाएगा।
आवेदन तिथि
इच्छुक आवेदक 25 अप्रैल, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
UKSSSC: सहायक लेखाकार के पदों पर भर्ती ही भर्ती, ये भी करें अप्लाई
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 1 जनवरी 2026 तक 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
कंडक्टर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अलावा, उम्मीदवार के पास मान्य ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया
यह भी पढ़ें |
Rajasthan Patwari Vacancy: राजस्थान में पटवारी की निकली बंपर भर्ती, अप्लाई से पहले जान लें ये जरूरी बातें
कंडक्टर पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT), टैबलेट आधारित टेस्ट (TBT) या ऑफलाइन (OMR) परीक्षा आयोजित कर सकता है। परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जल्द जारी की जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
1. सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं।
2. अब होमपेज पर कंडक्टर पद 2024 के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
3. इसके बाद, पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाएं।
4. अब फॉर्म भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें।