

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत इन दिनों गोरखपुर के दौरे पर हैं। गोरखपुर दौरे के अंतिम दिन संघ प्रमुख ने आज गोरखनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना की। वे 28 मार्च को दो दिवसीय लखनऊ भी जाने वाले हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये पूरा कार्यक्रम
गोरखपुर: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत इन दिनों गोरखपुर की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। गोरखपुर दौरे का आज उनका अंतिम दिन है। संघ प्रमुख ने दौरे के अंतिम दिन आज सुबह गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। तीन दिवसीय प्रवास के दौरान उन्होंने स्वयंसेवकों की बैठक ली और स्वयं सेवकों के परिवार को भी संबोधित किया। संघ प्रमुख अब 28 मार्च को दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ जाने वाले हैं।
गोरखपुर दौरे के प्रथम दिन संघ प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की। यह मुलाकात आरएसएस के कार्यालय माधव धाम में हुई।
स्वयंसेवकों की बैठक और स्वयं सेवकों के परिवारों को संबोधित करने के अलावा मोहन भागवत ने गोरखपुर में संघ के कार्यकर्ताओं के कार्यों की भी समीक्षा की।
गोरखपुर के बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत अब 28 मार्च को लखनऊ दौरे पर जाएंगे। लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर वे संगठनात्मक बैठकों में शामिल होंगे। इसके अलावा संघ के सेवा कार्यों और शाखाओं के विस्तार पर बैठक करेंगे।
No related posts found.