आरएसएस सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने भारत के हिन्दू राष्ट्र होने के मामले पर कही ये बातें

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह (महासचिव) दत्तात्रेय होसबाले ने मंगलवार को यहां कहा कि भारत पहले से ही एक ‘हिंदू राष्ट्र’ है, जो एक ‘सांस्कृतिक अवधारणा’ है और इसे संविधान द्वारा स्थापित करने की आवश्यकता नहीं है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 March 2023, 4:53 PM IST
google-preferred

समालखा (हरियाणा): राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह (महासचिव) दत्तात्रेय होसबाले ने मंगलवार को यहां कहा कि भारत पहले से ही एक 'हिंदू राष्ट्र' है, जो एक 'सांस्कृतिक अवधारणा' है और इसे संविधान द्वारा स्थापित करने की आवश्यकता नहीं है।

होसबाले ने अपने बयान की व्याख्या करते हुए कहा कि राष्ट्र और राज्य दो अलग-अलग चीजें हैं। जहां राष्ट्र एक ‘सांस्कृतिक अवधारणा’ है, वहीं राज्य वह है, जिसे संविधान द्वारा स्थापित किया गया है।

उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में इस मुद्दे पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘‘हिंदू राष्ट्र के बारे में, हम पिछले 100 वर्षों से कह रहे हैं कि यह एक सांस्कृतिक अवधारणा है, सैद्धांतिक नहीं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य और राष्ट्र दो अलग चीजें हैं। राज्य वह है, जिसे संविधान द्वारा स्थापित किया गया है। यह राज्य की शक्ति है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्र एक सांस्कृतिक अवधारणा है। भारत पहले से ही एक हिंदू राष्ट्र है। इसे हिंदू राष्ट्र बनाने की जरूरत नहीं है।’’