Crime News: कपडा व्यापारी से मांगी गई 15 लाख की रंगदारी, न देने पर जान से मारने की धमकी, जानिये पूरा मामला

जींद जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र स्थित धमतान साहिब गांव के रहने वाले एक कपड़ा व्यापारी से 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और राशि नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 February 2023, 6:25 PM IST
google-preferred

जींद: जींद जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र स्थित धमतान साहिब गांव के रहने वाले एक कपड़ा व्यापारी से 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और राशि नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि कपड़े की दुकान चलाने वाले प्रवीण की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रंगदारी मांगने समेत विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि प्रवीण की गांव में कपड़े की दुकान है और उसने अपनी तहरीर में बताया कि गत 24 फरवरी को उसे अज्ञात नंबर से फोन कॉल आई।

शिकायतकर्ता के मुताबिक फोन करने वाले ने बिना परिचय दिए बात की और दिन तीन के भीतर 15 लाख रुपये देने या अंजाम भुगतने की धमकी दी।

गढ़ी थाना के जांच अधिकारी रविंद्र ने बताया की दुकानदार की शिकायत पर रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गई और मामले की जांच की जा रही है।

Published : 
  • 26 February 2023, 6:25 PM IST

Related News

No related posts found.