RRB Exam Date: इस तारीख से शुरू होंगी आरआरबी एनटीपीसी और ग्रुप डी भर्ती परीक्षा

आरआरबी एनटीपीसी (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) के करोड़ों छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है। दरअसल रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी, एनटीपीसी और एमआई कटेगरी के परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है।  

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 December 2020, 12:22 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: आरआरबी एनटीपीसी (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) के करोड़ों छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है। दरअसल रेलवे भर्ती बोर्ड ने मंगलवार को एनटीपीसी और ग्रुप डी (लेवल-1) भर्ती परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है।  

रेलवे भर्ती बोर्ड के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विनोद कुमार यादव ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी।  रेलवे एमआई (मिनिस्टेरियल एंड आइसोलेटेड) कटेगरी के विभिन्न पदों की परीक्षाओं का आयोजन 15 दिसंबर से 18 दिसंबर तक किया जाएगा। 

वहीं सीईओ ने कहा कि रेलवे एनटीपीसी की परीक्षाएं 28 दिसंबर से शुरू होंगी और मार्च 2021 के अंत तक संपन्न होंगी। इसके साथ ही ग्रुप डी (लेवल 1) की परीक्षा का आयोजन 15 अप्रैल 2021 से किया जाएगा।