RRB ALP Exam Date: रेलवे में ALP भर्ती को लेकर ताजा अपडेट, CBT II परीक्षा की न्यू डेट आई सामने, पढ़ें पूरी खबर

देश के हर राज्य में नौकरी और परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की स्पेशल रिपोर्ट

Updated : 7 April 2025, 5:35 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः रेलवे भर्ती बोर्ड के एएलपी भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी है। बता दें कि रेलवे में 18 हजार से अधिक पदों पर असिस्टेंट लोको पायलट यानी ALP में भर्ती निकली थी। जिसका एग्जाम कुछ सेंटरों में पोस्टपोन हो गया था और अब भर्ती के लिए CBT II का नया शेड्यूल जारी किया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पहले एग्जाम 19 और 20 मार्च को हुआ था, जो किसी कारण से रेलवे बोर्ड को पोस्टपोन करना पड़ा। जिसके लिए उन्होने एग्जाम से पहले नोटिस जारी किया था। 

कब होगी ALP की भर्ती परीक्षा ?
हालांकि अब परीक्षा को लेकर रेलवे बोर्ड ने फिर एक नोटिस जारी किया है, जिसमें उन्होंने परीक्षा की नई डेट जारी की है। बता दें कि यह परीक्षा अब 2 और 6 मई को आयोजित होगी। 

क्या है परीक्षा की रिपोर्टिंग समय ? 
रेलवे बोर्ड ने न्यू डेट के साथ रिपोर्टिंग समय का भी ऐलान किया है। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी, पहली शिफ्ट सुबह की है जिसमें कैंडिडेट्स को सुबह 7:30 बजे एग्जाम सेंटर पहुंचना है। वहीं, दूसरी शिफ्ट दोपहर की है जिसमें कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर 12:30 बजे पहुंचना है। 

एडमिट कार्ड और एग्‍जाम सिटी स्लिप कब मिलेगा
रेलवे बोर्ड कैंडिडेट्स को एग्‍जाम सिटी स्लिप परीक्षा से ठीक 10 दिन पहले प्रदान करेगी। वहीं, एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले मिल जाएगा। 

इन कैंडिडेट्स के लिए आयोजित होगा ये एग्जाम 
ALP की भर्ती के लिए आयोजित ये परीक्षा केवल दो कैंडिडेट्स के लिए हो रही है, जो कुछ इस प्रकार है-
1. ऐसे कैंडिडेट्स जिनकी परीक्षा 19 मार्च को होनी थी, लेकिन सेंटर पर परीक्षा नहीं हो पाई। 
2. ऐसे कैंडिडेट्स जिनकी परीक्षा 19 मार्च की दूसरी शिफ्ट और 20 मार्च की पहली शिफ्ट में होना थी। 

ऐसा होगा पेपर चेक 
सीबीटी-1 और सीबीटी-2 परीक्षा में कोई माइनस मार्किंग नहीं होगी। इसके अलावा गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे और नेगेटिव मार्किंग भी होगी। 

Published : 
  • 7 April 2025, 5:35 PM IST