

सिसवा बाजार में स्थित आरपीआइसी स्कुल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर
महराजगंज: सिसवा कस्बे के बीजापार में स्थित आरपीआइसी स्कुल में रविवार को 'उड़ान' विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने 135 मॉडल का प्रदर्शन कर अपने वैज्ञानिक क्षमता और सोच को अतिथियों के सामने प्रदर्शित किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम शैलेन्द्र गौतम व सीओ निचलौल अनुज कुमार सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप जला कर किया। प्रदर्शनी में कक्षा 12 के विद्यार्थी साक्षी, धनंजय, कौशल व रवि ने कृषि यंत्र बनाया जिसमें एक साथ कीटनाशक, उर्वरक के छिड़काव के साथ साथ खरपतवार को निकालने की क्षमता थी।
उन्होंने बताया कि इस यंत्र को बनाने में 15 हज़ार रुपय खर्च हुये हैं और ये मशीन खेती के लिये अत्यंत उपयोगी साबित होगी। इन्द्राणी आर्यन और कशिश ने रसोई गैस सिलेंडर से लगने वाली आग के रोकथाम के लिये मॉडल प्रस्तुत किया।
मयंक निहाल व मेधावी ने फायर फाइटर रोबोट, बैष्णवी व ख़ुशी ने ड्राइवर ऑपरेटिंग सिस्टम, दिव्यांश, अंशिका, अनुष्का, रिया, ज्योति, सोनाक्षी, पलक, सुकन्या, आदर्श, सूर्यदीप, राहुल, सैफ रजा, प्रियांशु, आकर्ष सिंह, अनुज, अमन, मनवीर, अमृत, कोमल, आंचल यादव, रुकसार, आरती, आदि छात्र-छात्राओं ने घरेलू व रोजमर्रा के उपयोग में आने वाले विज्ञान के यंत्रो व स्मार्ट सिस्टम के मॉडल को प्रस्तुत किया।
विद्यालय के प्रबंधक डॉ. पंकज तिवारी ने बताया कि एक माह के परिश्रम और बच्चों के वैज्ञानिक सोच को इस प्रदर्शनी के जरिये अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस दौरान सहायक मुख्य दंडाधिकारी आशीष मणि त्रिपाठी, पंडित अवधेश चौबे, ओए जोसफ, अमित अंजन, शुभ्रा सिंह जायसवाल, विवेक चौरसिया, धीरज तिवारी, सत्य प्रकाश तिवारी, देवेंद्र शुक्ला, प्रभाकर पांडेय, डॉ. मनीष गौड़, संजय गुप्ता, प्रतीक श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद रहे।