Singham Again: अजय देवगन की फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानें अहम बातें

रोहित शेट्‌टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। लगभग 5 मिनट लंबे इस ट्रेलर पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 October 2024, 5:38 PM IST
google-preferred

मुंबई: रोहित शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिंघम अगेन' (Singham Again) का ट्रेलर आज यानी 7 अक्टूबर को रिलीज कर दिया गया है। इस ट्रेलर को देखने के बाद फैंस अब इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) के अलावा करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार जैसे सितारें अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। 

ट्रेलर ने बनाया रिकॉर्ड

बड़े सितारों से भरी इस फिल्म के ट्रेलर को देखने से साफ पता लग रहा है कि इसमें एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी, ह्ययूमर सबकुछ होगा, जो फैंस के लिए दीवाली (Diwali) को और खास बना देगा। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, यह बॉलीवुड (Bollywood) के इतिहास की पहली फिल्म है, जिसका ट्रेलर 4 मिनट 48 सेकंड लंबा है। ऐसे में फिल्म ने रिलीज के पहले ही एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बता दें कि सिंघम अगेन दिवाली (1 नवंबर 2024) पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

डायलॉग्स में रामायण का संदर्भ

'सिंघम अगेन' के डायलॉग्स में रामायण का संदर्भ देखने को मिलता है। जहां अजय देवगन आपको 'राम' की तरह 'रावण' अर्जुन कपूर का खात्मा करते दिखेंगे, तो टाइगर श्रॉफ लक्ष्मण बनकर अजय देवगन का साथ देंगे। जबकि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी कमाल की एक्टिंग भी देखने को मिलेगी।

भूल भूलैया 3 से होगी टक्कर

दीवाली के मौके पर रिलीज होने वाली सिंघम अगेन को सीधी टक्कर कार्तिक आर्यन की भूल भूलैया 3 (Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3) से मिलेगी। दोनों ही फिल्मों के पहले पार्ट्स को आडियंस ने जमकर प्यार दिया था। ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि सिंघम अगेन और भूल भूलैया 3 में सो कौन-सी फिल्म दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ने में सफल रहती है और दर्शक किस फिल्म को ज्यादा प्यार देंगे।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/