क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका, विराट कोहली के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

डीएन ब्यूरो

T20 वल्ड कप जीतने के बाद दो भारतीय क्रिकेटरों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रोहित शर्मा ने किया संन्यास का ऐलान
रोहित शर्मा ने किया संन्यास का ऐलान


नई दिल्ली: भारत ने शनिवार को साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त देते हुए टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम हासिल कर लिया। इसको लेकर देशभर में जश्न का मौहाल है। इस बीच एक-एक करके दो भारतीय क्रिकेटरों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया।

पहले विराट कोहली ने कहा कि यह उनका आखिरी टी20 क्रिकेट मैच था तो वहीं इसके कुछ देर बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। ICC ने भी अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी जानकारी दी। ICC ने लिखा, "विराट कोहली के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने का फैसला किया है।"

यह भी पढ़ें | T20 World Cup: गावस्कर ने कहा, शानदार क्षेत्ररक्षक हैं रोहित और कोहली, टी20 विश्व कप में खेलें

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 37 वर्षीय रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने शनिवार को इतिहास रच दिया। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही भारत ने चौथी बार कोई वर्ल्ड कप (वनडे, टी20) खिताब जीता है। भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही 140 करोड़ भारतीयों को जश्न मनाने का सुनहरा मौका दिया। लेकिन इसके बाद क्रिकेट फैन्स को कोहली और रोहित के टी20 से संन्यास से झटका भी लगा।

मैच के बाद रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "यह मेरा आखिरी गेम भी था। अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता। मैं इसको (ट्रॉफी) बुरी तरह चाहता था। इसे शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है। मैं यही चाहता था और ऐसा ही हुआ. मैं अपने जीवन में इसके लिए बहुत बेताब था. खुशी है कि इस बार हमने सीमा पार कर ली।"

यह भी पढ़ें | Cricket: बतौर कप्तान रोहित शर्मा की लगातार 19वीं जीत, इस रिकार्ड से महज एक कदम दूर










संबंधित समाचार