हिंदी
5 फरवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टी-20 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका मिला है। मंगलवार को बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान किया है। जिसमें रोहित शर्मा शामिल नहीं हैं। उनकी जगह अब ये खिलाड़ी डेब्यू करने वाले हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…
नई दिल्लीः भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज और उसके बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। वनडे सीरीज पांच फरवरी से और टेस्ट सीरीज 21 फरवरी से शुरू होगी। उनकी जगह अब दो नए बल्लेबाज इस मैच से डेब्यू करेंगे।
यह भी पढ़ेंः रोहित के छक्के से भारत ने रचा इतिहास, रोमांचक मुकाबले में हारी न्यूजीलैंड
उनकी जगह मयंक अग्रवाल टीम में आए हैं, ऐसे में वह ही ओपनिंग करेंगे। शिखर धवन पहले से ही टीम में नहीं हैं, ऐसे में अब ओपनिंग का दारोमदार मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ पर रह सकता है।
यह भी पढ़ेंः India vs New Zealand- भारत ने न्यूजीलैंड को किया क्लीन स्वीप, जीता सीरीज

बता दें कि रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी-20 मुकाबले में बल्लेबाजी के दौरान चोट लग गयी थी जिसके बाद वह दोबारा मैदान में नहीं उतर सके थे। रोहित ने इस मुकाबले में 60 रन बनाए थे और इसके बाद वह रिटायर हर्ट हो गए थे।