

आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें 1 अक्टूबर को इंदौर के होलकर स्टेडियम में भिड़ेंगी। बल्लेबाजी के अनुकूल पिच के बीच दोनों टीमें शानदार प्रदर्शन के लिए तैयार हैं।
ऑस्ट्रेलिया महिला बनाम न्यूजीलैंड महिला (Img: Internet)
Indore: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का दूसरा मैच, ऑस्ट्रेलिया महिला और न्यूजीलैंड महिला के बीच आज 1 अक्टूबर को भारत के इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे शुरू होगा। यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।
ऑस्ट्रेलिया महिला और न्यूजीलैंड महिला टीमें ICC महिला विश्व कप में अपना पहला मुकाबला खेलेंगी। ऑस्ट्रेलिया टीम ने हाल ही में भारत के खिलाफ 2-1 से एकदिवसीय सीरीज जीती है। सात बार की विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया इस बार भी शीर्ष दावेदारों में शामिल है।
कप्तान एलिसा हीली की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने एक मजबूत टीम तैयार की है। वहीं, न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से पिछली एकदिवसीय सीरीज जीती थी। सोफी डिवाइन न्यूजीलैंड की कप्तान हैं। दोनों टीमें अपने पहले मैच में जीत की शुरुआत करना चाहेंगी।
Australia vs New Zealand head to head in WODIs 🙌#women #cricket #AUSvNZ #CWC25 pic.twitter.com/GYrJb2Y9E0
— WomenCricket.com (@WomenCricketHQ) October 1, 2025
पिछले पांच वर्षों में दोनों टीमों के बीच 10 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने सभी 10 मैचों में जीत हासिल की है। न्यूजीलैंड को इस दौरान कोई जीत नहीं मिली है, जबकि कोई मैच ड्रॉ या नाबाद भी नहीं रहा। इस आंकड़े से ऑस्ट्रेलिया की टीम की मजबूती साफ झलकती है।
इंदौर की होलकर स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अनुकूल मानी जाती है। तेज गेंदबाजों को शुरुआत में थोड़ा लाभ मिल सकता है, खासकर अगर पिच थोड़ी नम हो। लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच धीमी होगी जिससे स्पिनरों को मदद मिलेगी। अब तक यहां पुरुषों के सात एकदिवसीय मैच खेले गए हैं, जिनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने पांच बार जीत हासिल की है। इस बार महिला एकदिवसीय मैच का यह पहला आयोजन होगा।
मौसम की बात करें तो इंदौर में मैच के दिन हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है और आर्द्रता लगभग 60% के आस-पास रहेगी। मौसम हल्का बादल वाला रहेगा, जो बल्लेबाजों के लिए अच्छा रहेगा।
ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान एवं विकेटकीपर), जॉर्जिया वोल, एलिस पेरी, बेथ मूनी, फोएबे लिचफील्ड, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, किम गार्थ, मेगन शुट्ट।
न्यूजीलैंड: सूज़ी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला रीडी (विकेटकीपर), जेस केर, फ्लोरा डेवोनशायर, ब्री एलिंग, ली ताहुहु।