AUS W vs NZ W: आज होगी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की भिंड़त, यहां जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का मिजाज

आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें 1 अक्टूबर को इंदौर के होलकर स्टेडियम में भिड़ेंगी। बल्लेबाजी के अनुकूल पिच के बीच दोनों टीमें शानदार प्रदर्शन के लिए तैयार हैं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 1 October 2025, 12:30 PM IST
google-preferred

Indore: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का दूसरा मैच, ऑस्ट्रेलिया महिला और न्यूजीलैंड महिला के बीच आज 1 अक्टूबर को भारत के इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे शुरू होगा। यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।

मैच का प्रीव्यू

ऑस्ट्रेलिया महिला और न्यूजीलैंड महिला टीमें ICC महिला विश्व कप में अपना पहला मुकाबला खेलेंगी। ऑस्ट्रेलिया टीम ने हाल ही में भारत के खिलाफ 2-1 से एकदिवसीय सीरीज जीती है। सात बार की विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया इस बार भी शीर्ष दावेदारों में शामिल है।

रोमांचक होगा मुकाबला

कप्तान एलिसा हीली की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने एक मजबूत टीम तैयार की है। वहीं, न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से पिछली एकदिवसीय सीरीज जीती थी। सोफी डिवाइन न्यूजीलैंड की कप्तान हैं। दोनों टीमें अपने पहले मैच में जीत की शुरुआत करना चाहेंगी।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच का रिकॉर्ड

पिछले पांच वर्षों में दोनों टीमों के बीच 10 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने सभी 10 मैचों में जीत हासिल की है। न्यूजीलैंड को इस दौरान कोई जीत नहीं मिली है, जबकि कोई मैच ड्रॉ या नाबाद भी नहीं रहा। इस आंकड़े से ऑस्ट्रेलिया की टीम की मजबूती साफ झलकती है।

यह भी पढ़ें- IND-W vs SL-W: दीप्ति शर्मा ने बल्ले और गेंद से मचाया धमाल, वर्ल्ड कप में भारत की दमदार शुरुआत

होलकर स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

इंदौर की होलकर स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अनुकूल मानी जाती है। तेज गेंदबाजों को शुरुआत में थोड़ा लाभ मिल सकता है, खासकर अगर पिच थोड़ी नम हो। लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच धीमी होगी जिससे स्पिनरों को मदद मिलेगी। अब तक यहां पुरुषों के सात एकदिवसीय मैच खेले गए हैं, जिनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने पांच बार जीत हासिल की है। इस बार महिला एकदिवसीय मैच का यह पहला आयोजन होगा।

मौसम का हाल

मौसम की बात करें तो इंदौर में मैच के दिन हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है और आर्द्रता लगभग 60% के आस-पास रहेगी। मौसम हल्का बादल वाला रहेगा, जो बल्लेबाजों के लिए अच्छा रहेगा।

यह भी पढ़ें- IND W vs SL W Match: म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के… भारत ने श्रीलंका को पटका, 59 रन से दर्ज की जीत

टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान एवं विकेटकीपर), जॉर्जिया वोल, एलिस पेरी, बेथ मूनी, फोएबे लिचफील्ड, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, किम गार्थ, मेगन शुट्ट।

न्यूजीलैंड: सूज़ी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला रीडी (विकेटकीपर), जेस केर, फ्लोरा डेवोनशायर, ब्री एलिंग, ली ताहुहु।

Location : 
  • Indore

Published : 
  • 1 October 2025, 12:30 PM IST

Advertisement
Advertisement