

उत्तराखंड अब केवल देवभूमि ही नहीं, बल्कि खेल भूमि के रूप में भी अपनी नई पहचान बना रहा है। राज्य के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी ने कहा कि हाल ही में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने शानदार प्रदर्शन… पढ़ें पूरी खबर
उत्तराखंड बना खेलों की नई पहचान
हरिद्वार: उत्तराखंड अब केवल देवभूमि ही नहीं, बल्कि खेल भूमि के रूप में भी अपनी नई पहचान बना रहा है। राज्य के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी ने कहा कि हाल ही में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 103 पदक जीतकर देशभर में सातवां स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि उत्तराखंड के खेल इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज की जाएगी।
खेलों के लिए अत्याधुनिक मैदान और उपकरण शामिल
जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान महेश नेगी ने बताया कि राज्य सरकार और खेल संघों के संयुक्त प्रयासों से उत्तराखंड में खेलों का इंफ्रास्ट्रक्चर तेजी से विकसित हुआ है। अब प्रदेश में एक साथ 25 से अधिक खेलों के आयोजन की क्षमता विकसित हो चुकी है। हल्द्वानी, देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश जैसे शहरों में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं तैयार की गई हैं। इनमें शूटिंग, साइक्लिंग, फिशिंग, जलक्रीड़ा और हॉकी जैसे खेलों के लिए अत्याधुनिक मैदान और उपकरण शामिल हैं।
Uttrakhand News: दीक्षा पाल ने किया उत्तराखंड का नाम रोशन, अंतरराष्ट्रीय मंच पर ऐसे मिली पहचान
इंटरनेशनल फेसिंग प्रतियोगिता में 17 देशों ने लिया भाग
उन्होंने बताया कि हाल ही में हल्द्वानी में आयोजित इंटरनेशनल फेसिंग प्रतियोगिता में 17 देशों ने भाग लिया, जो उत्तराखंड की खेल क्षमता का प्रमाण है। इसके साथ ही देहरादून में जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है, जिससे युवाओं में खेलों के प्रति उत्साह और बढ़ा है।
पदक विजेताओं को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि
नेगी ने कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य में विशेष खेल हॉस्टल बनाए जा रहे हैं। पदक विजेताओं को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी की गई है और साथ ही उन्हें सरकारी नौकरी देने के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं। उनका कहना था कि खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण ने ही आज उत्तराखंड को देश के शीर्ष खेल राज्यों में शामिल किया है।
Uttrakhand News: जश्ने ईद मिलादुन्नबी की खुशियां मातम में बदली, डीजे की धमक से युवक की मौत
प्रेस वार्ता में बास्केटबॉल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास तिवारी, जिला अध्यक्ष ललित नायर, ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष के. भगवान, कार्यकारी सदस्य बजाज हीरा सिंह और संजय चौहान सहित कई खेल अधिकारी मौजूद रहे। महेश नेगी ने कहा कि आने वाले वर्षों में उत्तराखंड न केवल देश बल्कि विश्व स्तर पर भी अपनी खेल प्रतिभा से नया मुकाम हासिल करेगा।