रोजर फेडरर ने आठवीं बार विम्बलडन खिताब जीतकर रचा इतिहास
रोजर फेडरर ने कहा कि पीट को हराने के बाद मैने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं इतना कामयाब होऊंगा। यदि मुझसे कोई कहता कि मैं इस साल दो ग्रैंडस्लैम जीतूंगा तो मैं हंस देता।
लंदन: दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर आठवीं बार विम्बलडन खिताब जीतकर इतिहास रच लिया। रोजर ने खिताब जीतने के बाद बताया कि मुझे पता था कि मैं एक बार फिर खिताब जीतूंगा पर इस स्तर पर कभी नहीं सोचा था। यदि मुझसे कोई कहता कि मैं इस साल दो ग्रैंडस्लैम जीतूंगा तो मैं हंस देता।
यह भी पढ़े: बैडमिंटन खिलाड़ी प्रणीत ने रचा इतिहास, सिंगापुर सुपर सीरीज खिताब किया अपने नाम
यह भी पढ़ें |
चैंपियन्स ट्रॉफी: पाकिस्तानी गेंदबाज ने कप्तान विराट को दी चुनौती
उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वो आठ बार विम्बलडन खिताब जीतेंगे और यदि उनसे कोई कहता कि 2017 में वह दो ग्रैंडस्लैम जीतेंगे तो वह इस पर ठहाका लगाते।
यह भी पढ़ें: कोच रवि शास्त्री की वजह से जहीर-द्रविड़ की नियुक्ति खतरें में !
यह भी पढ़ें |
चैंपियंस ट्रॉफी आज से शुरू, इंग्लैंड-बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा पहला मैच
वहीं रोजर फेडरर ने कहा कि पीट सैंप्रास को हराने के बाद मैने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं इतना कामयाब होऊंगा। मुझे लगा था कि कभी विम्बलडन फाइनल तक पहुंचूंगा और जीतने का कोई मौका मिलेगा। कभी सेाचा नहीं था कि आठ खिताब अपने नाम कर पाउंगा।